राजनीति: शहरों को ठंडा रखने का सबक

लू और गर्मी के हालात राजस्थान और बुंदेलखंड क्षेत्र में सदियों से रहे हैं। बुंदेलखंड के कई हिस्सों का पारा हर साल पचास डिग्री को छू जाता है। बुंदेलखंड के बांदा जिले में तो लगभग हर साल ही इतना तापमान पहुंचता है। इसलिए वहां के इतिहास में झांक कर देखा जाना चाहिए कि बुंदेलखंड के प्राचीन शासकों ने इस समस्या से निपटने के लिए क्या उपाय किए थे।

from JansattaJansatta https://ift.tt/2MhBPLV
via IFTTT

Post a Comment

أحدث أقدم